Chhath Puja 2021

छठ पूजा को लेकर गरमाई सियायत- केजरीवाल बोले- कृपया राजनीति ना करें

Chhath Puja: देश की राजधानी में इस बार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने छठ पूजा (Chhath Puja) के सार्वजन‍िक रूप से आयोजन पर प्रत‍िबंध लगा द‍िया है। इसके अलावा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी लोगों से Chhath Puja का त्‍यौहार अपने घरों में ही मनाने की अपील की है। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि नदियों के किनारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने पर रोक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लगाई गई है। वहीं, छठ पूजा को लेकर दिल्‍ली में राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल पर Chhath Puja पर रोक लगाने के कारण निशाना साधा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा, ‘Chhath Puja में हम लोगों को पानी में उतरना पड़ता है। हम अर्ध्य देने के लिए शाम और सुबह पानी में उतरते हैं। इस दौरान एक भी आदमी को Corona हुआ, तो उसके पानी में उतरने से सारा पानी कोरोना संक्रमित हो जाएगा। इससे कोरोना(Corona) का खतरा बढ़ जाएगा। साथ ही कहा कि मैं खुद चाहता हूं कि जिंदगी सामान्य पटरी पर लौटे और लोग धूमधाम से Chhath Puja मनाएं, लेकिन मजबूरी है कि इतनी बड़ी महामारी से हम जूझ रहे हैं। इस कारण दिल्‍ली में Chhath Puja को लेकर कुछ पाबंदिया लगाई गयी हैं। आप सभी से अपील है कि घर में रह कर ही पूजा करें। केजरीवाल ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर अन्य पार्टियों के नेताओं से अपील करता हूं कि वे इस मुद्दे पर राजनीति ना करें। राजनीति के बजाए उन्‍हें महामारी को लेकर लोगों में जागरुकता पैदा करने संबंधी सरकार के प्रयासों में साथ देना चाहिए।
भाजपा और कांग्रेस ने की ये मांग
सीएम के बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में Chhath Puja का पर्व पारंपरिक रूप से मनाने देने की मांग की है। वहीं, BJP सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि शहर में छठ पूजा(Chhath Puja) पर रोक लगाकर केजरीवाल ने लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है। इसके अलावा उन्‍होंने अपने आवास पर Chhath Puja समितियों की बैठक के बाद कहा था कि अगर रोक नहीं हटाई गई, तो वह पूर्वांचलियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बता दें कि छठ पूजा 4 दिवसीय त्योहार है और राष्ट्रीय राजधानी में बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग (जिन्हें पूर्वांचली भी कहते हैं) बड़ी सख्या में इसे मनाते हैं।

दशहरा और दुर्गा पूजा समारोह को अनुमति
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने Corona प्रोटोकॉल के तहत गुरुवार को दशहरा और दुर्गा पूजा समारोह की अनुमति दी, लेकिन छठ पूजा(Chhath Puja) पर पाबंदी बरकरार रखी है। डीडीएमए के आदेश के मुताब‍िक, द‍िल्‍ली में सार्वजन‍िक तौर पर या फिर पब्‍ल‍िक ग्राउंड, नदी या घाट और मंद‍िर आद‍ि में Chhath Puja समारोह का आयोजन नहीं होगा। वहीं, लोगों का सलाह दी गई है क‍ि वह आस्‍था के इस पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1