सुशांत केस की जांच CBI करेगी, DGP बोले- रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं, वह CM नीतीश पर कॉमेंट करे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच CBI ही करेगी। बुधवार को सर्वोच्च न्यायलय ने यह फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है। यह 130 करोड़ लोगों की भावनाओं की जीत है। इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट के लिए और भी सम्मान बढ़ेगा। अब लोगों को उम्मीद जगी है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में निश्चित रूप से न्याय होगा। हम लोगों पर आरोप लगाए जा रहे थे कि आपने क्यों केस किया। हमें अनुसंधान करने नहीं दिया जा रहा था। हमने अपने IPS अफसर को भेजा तो उसे कैदी की तरह रात 12 बजे क्वारंटीन कर दिया गया। उसी से लग रहा था कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है। हमने जो भी काम किया वह कानूनी और संवैधानिक रूप से सही किया। सुप्रीम कोर्ट ने इसपर मुहर लगा दी है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे धीरज के साथ इंतजार करें।

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र पुलिस का व्यवहार पूरी तरह से अनैतिक था। इस केस में नतीजा जरूर आएगा, क्योंकि यह गुप्तेश्वर पांडेय या किसी एक परिवार की लडाई नहीं है, यह पूरे 130 करोड लोगों की लड़ाई है।

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुहर के बाद पूरे देश को पता चला कि बिहार पुलिस कुछ गलत नहीं कर रही थी। कुछ लोगों को बेचैनी ओर छटपटाहट थी कि कहीं उनकी पोल ना खुल जाए, इसलिए उन्होंने इसे प्रभावित करने की कोशिश की। बिहार के CM नीतीश कुमार पर कॉमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं रिपीट करता हूं कि रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है कि वह CM नीतीश कुमार पर कॉमेंट करे। बिहार के CM ने जो सपोर्ट किया उसी के चलते सुशांत केस की जांच CBI तक पहुंची है।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने बताया सुप्रीम कोर्ट ने माना कि पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज मुकदमा सही है। कोर्ट ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की जांच का दायरा लिमिटेड था। साथ ही यह भी कहा कि बिहार सरकार की ओर से इस केस की जांच CBI को देना सही फैसला है। आखिर में कोर्ट ने कहा कि हम भी कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच CBI से ही होनी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा कोई और भी मामला दर्ज होता है तो उसकी जांच CBI ही करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1