Punjab Politics

Punjab Politics: बीजेपी में शामिल होगें कैप्टन अमरिंदर सिंह, समझिए पूरा समीकरण

Punjab Politics : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने बीजेपी (BJP) का दामन थामने का मन बना लिया है। दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने अपनी नई पार्टी लोक कांग्रेस का विलय बीजेपी में करने जा रहें हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा इसी महीने के 19 तारीख को हो सकता है। सूत्रों की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) नई दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे।

विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही कैप्टन काफी चिंतित थे। इसलिए वह अब बीजेपी के साथ जाने का मन बना चुके हैं। उनके साथ पंजाब के करीब आधा दर्जन से ज्यादा पूर्व विधायक भी इसी दिन बीजेपी का दामन थामेंगे।

बेटा और बेटी भी होंगे शामिल
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के बेटे रणइंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की बीजेपी से नजदीकियां काफी गहरी हैं, और इस बात के कयास विधानसभा चनाव में मिली हार के बाद ही लगाए जा रहे थे। खुद की सीट भी नहीं बचा पाए थे


कांग्रेस छोड़ चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) पिछले विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतरे थे। उनकी पार्टी से कई उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। लेकिन कैप्टन इन चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। वह अपनी पटियाला सीट भी आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली से हार गए थे। उन्हें अजीत पाल सिंह कोहली ने बड़े अंतर से हराया था। कैप्टन को 28007 वोट मिले थे. वहीं कोहली को 47,704 वोट मिले थे।


कांग्रेस में है पत्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) को पिछले साल कांग्रेस ने उस वक्त मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था, जब तत्कालीन पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से उनके मतभेद चरम पर पहुंच गए थे। बता दें कि उनकी पत्नी अभी भी कांग्रेस सांसद हैं और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1