रद्द हो जायेगा भारत-पाकिस्तान का मैच! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही ये बात

टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये खूनी खेल खेल रहा है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बिहार और उत्तर प्रदेश के दो लोगों की आतंकवादी हमले में हुई मौत के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग उठी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के संबंध ठीक नहीं हैं, तो मैच भी नहीं होना चाहिए.

आतंकवादी हमले में मारे गये गोलगप्पा बेचने वाले बांका के अरविंद कुमार साह के पिता ने मांग की है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया जाये. अरविंद के पिता ने केंद्र सरकार से 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग भी की है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जब दोनों देशों के बीच संबंध ठीक नहीं हैं, तो मैच को रद्द करने पर विचार किया जाना चाहिए.

वहीं, पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने भी मांग की है कि जब तक पाकिस्तान, भारत में आतंकवाद फैला रहा है, तब तक उसके साथ कोई मैच नहीं खेला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान पड़ोसी की तरह व्यवहार नहीं कर रहा. पाकिस्तान की वजह से हमें हथियार पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है. इसकी वजह से हम शिक्षा पर ज्यादा खर्च नहीं कर पाते. गांवों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने पर जोर नहीं दे पाते.

परगट सिंह ने यह भी कहा कि जब सीमा पर तनाव बने हुए हैं, तो हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंसानियत सबसे बड़ी चीज है. इंसानियत कायम रखने के लिए सीमा पर शांति बेहद जरूरी है. हमें ऐसा काम करना होगा, ताकि सीमा पर शांति बनी रहे. बार-बार जो तनाव उत्पन्न हो रहे हैं, यह गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे 9 जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली से मारे गये और दूसरी तरफ हमारी टीम पाकिस्तान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जाये, इसे एक साथ नहीं देख सकते.

ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान की 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होना है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. अक्टूबर में आधा दर्जन से अधिक आम लोग आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो चुके हैं. ये सभी गैर-कश्मीरी हैं. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. 10 दिन में 9 मुठभेड़ में 13 आतंकवादियों को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया. पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की वजह लोगों में पड़ोसी देश के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1