बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन (Raveena Tandon) 45 साल की हो गयी, ऐसे में जन्मदिन पर उन्हें मिले ढेर सारे सरप्राइज
डांस रियलिटी शो नच बलिये की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को अपनी बर्थडे पर परिवार वालों की तरफ से शानदार सरप्राइज मिला, नच बलिए के सेट पर ही केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।
एक एक कर अपने घरवालों की तरफ से सरप्राइज पाकर रवीना बेहद खुश हुईं, रवीना ने कहा- यह मेरा अब तक का बेस्ट बर्थ डे है। मेरा माता-पिता, सास-ससुर पहली बार मेरे सेट पर आए हैं और यह बहुत ही स्पेशल है। इस दिन से बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है। यह मेरी जिंदगी का बेस्ट टाइम है।
रवीना के बेटे रणबीर ने भी अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें केक खिलाया
नच बलिये में रवीना के साथी जज अहमद खान भी इस सरप्राइज पार्टी का हिस्सा बने