Gajendra Shekhawat

चुनावों में वर्चुअल रैली करेगी बीजेपी? केंद्रीय मंत्री ने दिए ये संकेत

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में वर्चुअल रैली की मांग तेज होने लगी है। बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Shekhawat) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देशों का पालन करते हुए चुनावों में वर्चुअल रैली करने को तैयार है।

पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत (Gajendra Shekhawat) ने कहा कि, चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है। इस संबंध में चुनाव आयोग (Election Commission) स्वास्थ्य सचिव से देश में कोरोना (Corona)महामारी के हालात पर बात कर रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) चुनावी रैलियों को लेकर जो भी गाइडलाइंस जारी करेगा, हम उन आदेशों का पालन करेंगे। गजेंद्र शेखावत (Gajendra Shekhawat) ने कहा कि बीजेपी (BJP) चुनावों में वर्चुअल रैली करने के लिए तैयार है। हमने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान भी वर्चुअल रैली की थी। बीजेपी हर परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार है.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी (BJP) महामारी को लेकर डर का माहौल बना रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Shekhawat) ने पंजाब के मुख्यमंत्री को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 नियमों को लेकर केंद्र सरकार ने कोई नई गाइडलाइंस जारी नहीं की।

गजेंद्र शेखावत (Gajendra Shekhawat) ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी साहब को यह सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करना चाहिए. क्योंकि दिल्ली में उन्होंने येलो अलर्ट जारी किया है और राजधानी में स्कूल व कॉलेज को बंद कर दिया गया है। लेकिन अरविंद केजरीवाल पंजाब में रैलियां कर रहे हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग की एक टीम ने उत्तर प्रदेश में सभी बड़े राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। अगले साल 2022 में 5 राज्यों यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1