Exit Poll पर नहीं एतबार,38 सीटें जीत बनाएंगे सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार की शाम को सामने आए EXIT POLL के नतीजों को देखने के बाद भी BJP के नेता दिल्ली में सरकार बनाने के दावे पर कायम हैं। BJP नेताओं का मानना है कि आप 30-32 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी, जबकि BJP 36 से 38 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रहेगी। BJP नेताओं का आकलन है कि कांग्रेस को भी एक-दो सीटें मिल सकती हैं।

EXIT POLLके नतीजों को सिरे से खारिज करने के पीछे BJP नेता कई तर्क दे रहे हैं। सबसे बड़ा तर्क तो पोल कंडक्ट करने की टाइमिंग और सैंपल साइज को लेकर दिया जा है। BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने रविवार को ट्वीट करके EXIT POLLके नतीजों को लेकर सवाल उठाए। उनका मानना है कि इसमें तीन महत्वपूर्ण फैक्टर्स शामिल ही नहीं थे। सबसे बड़ा फैक्टर तो यह कि आखिर के दो घंटे में करीब 17 प्रतिशत मतदान हुआ है और उसको किसी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दूसरा महत्वपूर्ण फैक्टर यह है कि EVM में खराबी को लेकर आप द्वारा अभी से कहानियां गढ़ी जा रही हैं और तीसरा फैक्टर है EXIT POLLके नतीजे। उन्होंने आगे लिखा कि क्या कुछ ताकतों को EXIT POLLके अलावा कुछ और होने की भी आशंका है?

वहीं दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि शनिवार को दिनभर वह जितने भी बूथों पर गए, वहां BJP की लहर देखने को मिल रही थी। उन्हें जानकारी मिली थी कि पोलिंग बूथों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने BJP की टेबल पर जाकर ही वोटिंग की पर्चियां ली थीं। उन्हें उम्मीद है कि इन सबने BJP को ही वोट दिया होगा। तिवारी का दावा है कि कुछ बूथों पर तो आप की टेबल संभालने के लिए लोग तक मौजूद नहीं थे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पर आप का क्या हाल रहा होगा। उनके अनुसार, BJP दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में भी पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

“शनिवार को दिनभर जितने बूथों पर गए, वहां BJP की लहर देखने को मिल रही थी। कुछ बूथों पर तो आप की टेबल संभालने के लिए लोग तक मौजूद नहीं थे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पर आप का क्या हाल रहा होगा। BJP दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में भी पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी।”

इस बीच शनिवार की शाम को वोटिंग के बाद प्रदेश BJP कार्यालय में हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में वोटिंग प्रक्रिया और EXIT POLL के नतीजों की समीक्षा की गई। सूत्रों के अनुसार, यहां मौजूद जेपी नड्डा समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं का यही मानना था कि BJP 45 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। इनमें से कुछ सीटों पर जहां कम मार्जिन से जीत की उम्मीद है, वहीं कुछ सीटों पर बंपर जीत का अनुमान लगाया है। तिवारी ने दावा किया है कि 11 तारीख को जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे, तो यह साबित हो जाएगा कि हमारा आकलन सही था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1