Lok Sabha Election-2024

2024 के लिए BJP को प्रधानमंत्री मोदी से मिला मंत्र, जानिए इस सियासी घटनाक्रम से जुड़ी बड़ी बातें

Lok Sabha Election-2024: देश की राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में जुट गई हैं। एक तरफ जहां दिल्ली में हुई बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी पार्टी के नेताओं को चुनाव में जीत का फॉर्मूला देकर जोश भरा तो वहीं दक्षिण भारत में तेलंगाना के सीएम केसीआर (KCR) ने भी विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है. जानिए इस सियासी घटनाक्रम से जुड़ी बड़ी बातें।

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2 दिन तक आगामी विधानसभा-लोकसभा चुनावों को लेकर महामंथन हुआ। पार्टी ने इस दौरान लोकसभा चुनाव-2024 के लिए एक बड़ा टारगेट सेट किया है। पार्टी के इस टारेगट के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी 2019 से बड़े जनादेश के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव जीतेगी।
  2. अगले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) जीत की हैट्रिक कैसे जमाएगी, इसके लिए भी एजेंडा सेट कर दिया गया है। चौबीस की महाविजय के लिए बीजेपी (BJP) को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्र मिला। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने खास तौर पर युवाओं पर फोकस करने और सबको साथ जोड़ने का आह्वान किया।
  3. पीएम मोदी ने कहा कि हमें समाज के सभी अंगों से जुड़ना है और उसे जोड़ना है। वोट की चिंता न करें, हमें देश और समाज को बदलना है, ये हमारा कर्तव्य है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार (17 जनवरी) को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 400 दिन बचे हैं और इसलिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरे समर्पण के साथ समाज के हर वर्ग की सेवा करने में जुट जाना है।
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 18-25 आयु वर्ग के लोगों ने भारत का राजनीतिक इतिहास नहीं देखा है और उन्हें पिछली सरकारों के तहत हुए भ्रष्टाचार और गलत कामों के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उन्हें बीजेपी के सुशासन के बारे में बताएं।
  5. पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं से बोहरा, पसमांदा और सिखों जैसे अल्पसंख्यकों सहित समाज के हर वर्ग तक पहुंचने और बगैर किसी चुनावी लाभ की लालसा के उनके लिए काम करने का आह्वान किया. साथ ही पीएम ने पार्टी को अति आत्मविश्वास की भावना के प्रति भी आगाह किया। पीएम ने कहा कि अतिआत्मविश्वासी होने से चुनाव हार जाते हैं इसलिए आपको अति आत्मविश्वास में रहने की जरूरत नहीं है।
  6. आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी (BJP) ने बैठक में और भी कई फैसले लिए। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल बढ़ाने पर मुहर लगा दी। इस फैसले से बीजेपी ने साफ कर दिया है कि 2024 के सबसे बड़े चुनावी रणक्षेत्र में पीएम मोदी के सारथी जेपी नड्डा होंगे। इसके अलावा बैठक में बीजेपी ने इस साल 9 राज्यों में होने वाले सभी विधानसभा चुनाव जीतने का इरादा जताया। विधानसभा चुनावों में बीजेपी का चुनावी कैंपेन पीएम मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता के इर्द-गिर्द ही डिजाइन होगा। बीजेपी ने इसी साल ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का महाप्लान बनाया है।
  7. पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी (BJP) नेताओं को मिशन 2024 का मंत्र दिया तो बुधवार को दक्षिण में विपक्षी नेताओं का एक धड़ा पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ गोलबंदी करने के लिए जुट रहा है। तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की पहल पर कई विपक्षी नेता मंच पर एक साथ दिखेंगे. 2024 में बीजेपी (BJP) के विजय रथ को रोकने का लक्ष्य लिए खम्मम में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की रैली में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के सीएम पिनरई विजयन जैसे दिग्गज नजर आएंगे।
  8. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की उद्घाटन जनसभा 18 जनवरी को खम्मम में होने वाली है। केसीआर ने ‘अब की बार किसान सरकार’ का नारा दिया है. केसीआर की रैली में एजेंडा बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी का होगा। तेलंगाना में साल के आखिर में चुनाव होने हैं. केसीआर सूबे के साथ ही देश की राजनीति में भी अपनी बड़ी भूमिका तलाश रहे हैं इसलिए वे विपक्षी नेताओं को एकजुट कर खम्मम में रैली कर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। हालांकि केसीआर की रैली की एक बात और है, उन्होंने उन्हीं नेताओं को आमंत्रित किया है जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी से दूरी बना रखी है।
  9. बीआरएस ने कहा कि उनकी इस जनसभा को देशभर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। पूरे देश की जनता ने केंद्र सरकार के शासन के दिन-ब-दिन बिगड़ने के संदर्भ में सीएम केसीआर को एक वैकल्पिक शासक के रूप में मान्यता दी है। देश की जनता ने यह महसूस किया है कि तेलंगाना मॉडल देश के लिए एक आदर्श है और केसीआर की राजनीति देश को जरूरत है।
  10. बीआरएस ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम केसीआर को देश के कोने-कोने से राजनीतिक दलों, बुद्धिजीवियों और अन्य समुदायों का समर्थन मिल रहा है. केसीआर का नेतृत्व देश के किसानों के कल्याण के लिए अनिवार्य है। कल बड़े पैमाने पर होने वाली जनसभा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। सीएम केसीआर (KCR) ने केंद्र की अनैतिक नीतियों के खिलाफ एक धर्मयुद्ध का आह्वान किया है. खम्मम विशाल जनसभा उत्तर और दक्षिण भारत को एक करेगी।
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1