बिहार मे आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया कमर कस रही है, भारतीय जनता पार्टी अपने बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अंतर्गत नीतु कुमारी को दिघा विधान सभा का प्रभारी नयुक्त किया है। जिसकी घोषणा संयोजक शोभा कुमारी ने किया। इसमे 7 पदो पर कुल 18 नामो की घोषणा की गयी है।
NVR24 संवाददाता से बात चीत के दौरान श्रीमती नीतु कुमारी ने बताया की समाज सेवा मे तो काफ़ी समय से हूँ और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का एक सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लिया गया फ़ैसला चाहे वो कोरोना काल मे सही समय पर लौक डाउन का फ़ैसला, देश की सीमा पर चीन को मुँह तोड़ जवाब देना हो जैसे कई फ़ैसले मुझे बहुत प्रभावित करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री तनाव पुर्ण महौल मे भी हमारे वीर सैनिको के लिये लेह तक चले गये। उनके निडर व्यक्तित्व और लिये गये फ़ैसले के कारण भारतीय जनता पार्टी मे कार्यकर्ता के रूप मे देश सेवा करने की भावना जागी और आज भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो कर जन सेवा करने का सौभग्य प्राप्त हुआ है।