Bihar Violence

Bihar Violence: नालंदा में फिर फायरिंग, सासाराम में 4 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद

Nalanda Firing: नालंदा के बनौलिया इलाके फायरिंग, मौके पर DM सहित आलाअधिकारी मौजूद हैं. गौरतलब है कि बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में बीते गुरुवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
सासाराम नगर के सभी स्कूल चार अप्रैल तक बंद

वहीं, सासाराम नगर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने के निर्देश जारी किया गया है. सासाराम में हिंसक झड़प के बाद शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है.

सासाराम के डीआईजी ने ब्रीफिंग में दी ये जानकारी
सासाराम के डीआईजी ने जानकारी दी कि जो तनाव की स्थिति बनी हुई थी, उसपर काबू पा लिया गया है और अब इलाके में शांति है. इलाकों में गश्ती की जा रही है और उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जो भी अफवाह उड़ाएंगे या गलत समाचार फैलाएंगे, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पलायन की खबर पूरी तरह से गलत है, वहां पर पूरी तरह से फोर्स तैनात है. हेल्पलाइन नंबर हमेशा मौजूद है, आप कभी भी इस पर मेसेज या कॉल कर सकते हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें.

सासाराम और बिहार शरीफ में ‘सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है’, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है. बयान के मुताबिक, रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बिहार शरीफ में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है, हिंसा के सिलसिले में 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1