Bihar Cabinet

बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, शादी में अब सिर्फ 20 लोगों को इजाजत

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बिहार में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा लगाये गए लॉकडाउन की वजह से राज्य में लगातार कोरोना के मामले घट रहे थे. जिस वजह से एक बार फिर से नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी है.

इस बार लॉकडाउन में कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खोलने के समय में भी बदलवा किया गया है। शहरी क्षेत्र में सब्ज़ी, अंडे, मांस, मछली की दुकानें 10 तक ही खुलेंगी। वहीं ग्रामीण इलाकों में दुकानें 12 बजे तक खुलेंगी। ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दुकान खुलेगी। बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी।

लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.’ सरकार ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है. शहरी क्षेत्र में अब 10 बजे तक ही दुकान खुलेगी. इस दौरान सिर्फ सब्जी,अंडे,मीट मछली और दूध की दुकानें ही खुलेंगी. वहीं ग्रामीण इलाके में दुकानें को दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा बाकि की पाबंदियां पहले जैसे ही लागू रहेंगी.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से राज्य में शुरुआत में कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे थे. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से ही राज्य में कोरोना के मामले लगातार गिर रहे है.

अगर राज्य में कोरोना मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,863 लोग कोरोना से पॉजिटिव मिले. जबकि पटना समेत 6 जिले ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में कोरोना के 977, नालंदा में 523, मुजफ्फरपुर में 506, समस्तीपुर में 487, कटिहार में 478, और बेगूसराय में 409 एक्टिव केस पाए गए हैं. जबकि इस दौरान 1 लाख 11 हजार 740 टेस्ट हुए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1