Chirag Paswan catches PM Modi attention

चिराग ने बिहार आने से पहले पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित, 5 जुलाई के शक्ति-परीक्षण की तैयारी

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बदले हालात में बिहार आने से पहले एक जबर्दस्‍त दांव चला है। वे अहमदाबाद जाकर प्रधानमंत्री Narendra Modi के एक करीबी भारतीय जनता पार्टी नेता से मुलाकात कर आए हैं। माना जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री का ध्‍यान खींचने की कोशिश है। चाचा Pashupati Kumar Paras द्वारा पार्टी में अलग-थलग कर दिए जाने के बाद उन्‍हें BJP, खासकर नरेंद्र मोदी से मदद की उम्‍मीद थी, जो उन्‍हें मिलती नहीं दिख रही है। अगर अब भी उन्‍हें BJP से बैकअप नहीं मिलता है तो शायद वे अपने रुख पर पु‍नर्विचार करें। इस बीच वे 5 जुलाई को पिता रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर हाजीपुर से अपनी आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। य‍ह यात्रा उनका शक्ति परीक्षण भी होगा। पटना से हाजीपुर तक उनके स्‍वागत की जबरदस्‍त तैयारी की गई है।

इधर, लोक जनशक्ति पार्टी (चिराग गुट) की प्रदेश कमेटी की बैठक में 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती समारोह Chirag Paswan की आशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का फैसला लिया गया। लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रीकृष्णापुरी स्थिति चिराग के आवास पर आयोजित बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने पर ज्यादा फोकस किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि Chirag Paswan के बिहार आगमन पर उनका शानदार स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। पटना एयरपोर्ट से हाजीपुर तक जगह-जगह 500 तोरणद्वार बनाए जाएंगे, जबकि चिराग के काफिले में भी पांच सौ गाडिय़ां शामिल होंगी।

राजेश भट्ट ने बताया कि चिराग पासवान का स्वागत में पार्टी के प्रत्येक जिले के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी और अन्य पदाधिकारी जुटेंगे। हाजीपुर के सुल्तानपुर दलित बहुल बस्ती में रामविलास पासवान की जयंती समारोह में 2 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश लोजपा के अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संजय सिंह, डा. शाहनवाज अहमद कैफी, अवधेश नारायण सिंह, धनजंय कुमार, अजय कुशवाहा, राकेश रौशन, रविंद्र कुमार, प्रवक्ता अशरफ अंसारी, सुरेंद्र विवेक, परशुराम पासवान और मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार कल्लू समेत अन्य नेता शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1