बिहार सरकार (Bihar Government) अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन नहीं करेगी। राज्य में टीईटी (TET) के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे छात्रों को एसटीईटी एग्जाम पास करना होगा। शिक्षा विभाग ने खुद आधिकारिक पत्र के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अपने फैसले से अवगत कराया है। सरकार द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) आयोजित होती है। ऐसी स्थिति में बिहार सरकार (Bihar Government) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अलग से कराने की से मना कर दिया है। यह प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के सचिव को लिखे एक पत्र में कहा है। बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे रखी है।
