Bihar Election 2025 Date

Bihar Election 2025 Date : दो चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजे

Bihar Election 2025 Date : बिहार विधानसभा के चुनाव दो चरण में वोट होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. पीसी दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रही है. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. रविवार को पटना में आयोजित पीसी में चुनाव आयोग ने कहा था कि 22 नवंबर 2025 से पहले बिहार चुनाव संपन्न हो जाएंगे. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

पीसी के दौरान ECI ने क्या क्या कहा:-
पीसी के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि अगर किसी का नाम छूट गया हो तो नामांकन के 10 दिन पहले तक वो अपना नाम जुड़वा सकता है.
नामांकन फाइल के बाद कोई भी नाम जोड़ा नहीं सकता है.
24 जून से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया. 30 सितंबर को आखिरी मतदाता सूची जारी हुई
चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्ण पारदर्शी तरीके के चुनाव होंगे.
फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
बिहार चुनाव में 17 नई पहल की गई है.
किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं होगा
243 विधानसभा सीटों में
203- सामान्य
ST-02
SC-38

बिहार में कितने वोटर्स
बिहार में 3.92 करोड़ पुरुष मतदाता
बिहार में 3.40 करोड़ महिला वोटर
बिहार में 14 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स
14 हजार वोटर्स 100 साल से ऊपर के हैं
हर बूथ पर वेब कास्टिंग होगी
हर केंद्र पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे
दिव्यांगों को फॉर्म 20 के जरिए होम वोटिंग की सुविधा
बिहार चुनाव के लिए 90,412 पोलिंग स्टेशन
पोलिंग रूम के बाहर मोबाइल सेंटर होगा
पोलिंग सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं
SIR के 15 दिनों के अंदर वोटर कार्ड मिले.
चुनाव आयोग के 40 ऐप्स
नई एंट्री, नए पते को वोटर्स को नई कार्ड
ECINET में सभी 40 ऐप्स एक ही जगह
ECINET पर चुनाव की सभी जानकारी होगी
EVM में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी
सीरियल नंबर भी अब ज्यादा स्पष्ट होगा
EVM के लास्ट दो राउंड से पहले पोस्टल बैलट की गिनती अनिवार्य होगा
बिहार चुनाव में वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950
ECINET के जरिए BLO से बात कर सकते हैं
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक
चुनाव पर्यवेक्षक बाहरी राज्यों के होंगे
सभी 243 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे
पर्यवेक्षकों के नाम और नंबर ECINET पर होंगे
कल यानी रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि राजनीतिक दलों ने छठ पूजा के तुरंत बाद चुनाव कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि तमाम राजनीतिक दलों ने एक से दो चरणों में चुनाव की मांग की. बिहार में 2020 में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. हाल ही में चुनाव आयोग की टीम दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंची थी.

रविवार को ECI ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 22 नवंबर 2025 से पहले बिहार चुनाव संपन्न हो जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बार मतदान कम चरणों में कराए जाएगा. संभावना है कि दो चरणों में विधानसभा का चुनाव कराया जाएगा.

दरअसल, सत्ताधारी एनडीए ने चुनाव एक ही चरण में कराने की मांग की, जबकि विपक्ष ने दो चरणों में चुनाव की सिफारिश की. बिहार में SIR के बाद पहली बार विधानसभा का चुनाव होगा. बिहार में SIR 24 जून से शुरू किया गया था. SIR के बाद बिहार की मतदाता सूची से 68.5 लाख नाम हटाए गए और 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए, जिससे राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.42 करोड़ हो गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1