बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी, 81प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। इसी के साथ 10वीं बोर्ड के 14 लाख 95 हजार रसे ज्‍यादा छात्रों का इंतजार खत्‍म हो गया है। स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइइट biharboardonline.bihar.gov.in और http://onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं। Bihar Board के अध्‍यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में10वीं का रिजल्‍ट राज्‍य के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि Coronavirus लॉकडाउन के बावजूद Bihar Board ने 10वीं का रिजल्‍ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया है। इससे पहले Bihar Board ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था। बोर्ड ने परीक्षा के मात्र 41 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया था।


1:08 PM: इस बार कुल 80.59 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं।

1:02 PM- इस बार कुल 4 लाख 3 हजार 392 बच्‍चों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वहीं 5 लाख 24 हजार 217 स्‍टूडेंट द्वितीय श्रेणी में पास हुअए हैं, जबकि 2 लाख 75 हजार 402 तीसरी श्रेणी में पास हुए।

1:00 PM– इस बार कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्‍चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 858 छात्राएं थीं।

12:58 PM– हिमांशु राज ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा टॉप की है। उनके 500 में से 481 नंबर आए हैं।

12:54 PM– Bihar Board ने अभी 10वीं के रिजल्‍ट का डेटा भी जारी नहीं किया है।

12: 45 PM- Bihar Board ने मैट्रिक के टॉपर्स की सूची अभी जारी नहीं की है।

12: 30 PM- Bihar Board ने 10वीं मैट्रिक का रिजल्‍ट biharboardonline.bihar.gov.in और http://onlinebseb.in पर जारी कर दिया है।

12:00 PM– करीब 15 लाख से भी ज्‍यादा स्‍टूडेट मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने फरवरी में ही 10वीं की परीक्षाओं को संपन्‍न करा लिया था। हालांकि, Coronavirus लॉकडाउन के चलते बोर्ड मूल्‍यांकन की प्रक्रिया समय पर पूरा नहीं कर पाया था। लॉकडाउन में मिली ढील के बाद मूल्‍यांकन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया था।

11:30 A– Bihar Board ने सोमवार को ट्वीट कर रिजल्‍ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, “माध्‍यमिक परीक्षा 2020 का रिजल्‍ट 26 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री श्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी।”
11:00 AM- डायरेक्‍ट लिंक से रिजल्‍ट चेक करना बहुत आसान है।

  • सबसे पहले http://onlinebseb.in पर जाएं।
  • अपना रोल कोड डालें।
  • फिर रोल नंबर डालें।
  • अब कैपचा डालकर व्‍यू में क्लिक करें।
  • अगर आपने कोई जानकारी गलत भर दी है तो रिसेट भी कर सकते हैं।

10:00 AM– इस बार Coronavirus की वजह से बोर्ड टॉपर्स के घर जाकर उनका इंटरव्‍यू नहीं ले पाया। हालांकि वीडियो कॉलिंग के जरिए टॉपर्स का इंटरव्‍यू लेकर उनका वैरिफिकेशन किया गया। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड पहला ऐसा बोर्ड है जहां टॉपर्स का इंटरव्‍यू लिया जाता है और वेरिफिकेशन भी किया जाता है।

9:30 AM– बीएसईबी मैट्र‍िक परीक्षार्थ‍ियों की कॉपियों मूल्‍यांकन का कार्य दो हफ्ते पहले ही समाप्‍त कर चुका था। कॉपियां चेक होने के बाद राज्‍य के सभी 38 जिलों से टॉपर्स की कॉपियां मंगाई जाती हैं। फिर उन कॉपियों को दोबारा चेक किया जाता है। इसके बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन करने के लिए उनका इंटरव्‍यू लिया जाता है।

9:15 AM- लॉकडाउन में जैसे ही थोड़ी ढील मिली Bihar Board ने बाकि बची कॉपियों को फिर से चेक करे की प्रक्रिया शुरू कर दी।

9:00 AM- Coronavirus लॉकडाउन के चलते 10वीं का रिजल्‍ट घोषित करने में देरी हो गई क्‍योंकि तब तक सिर्फ 50 फीसदी ही कॉपियां चेक हो पाईं थीं।

8:45 AM- Bihar Board ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे। 24 मार्च को जारी किए गए नजीते परीक्षा समेत महज 41 दिन के भीतर जारी कर दिए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1