दोबारा कराएं चुनाव, पलट जाएगा रिजल्ट… बिहार के परिणाम पर बोले रॉबर्ट वाड्रा, EC पर कही ये बात

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि बिहार चुनाव के परिणाम से कोई खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की वजह से ऐसा हुआ है. वाड्रा ने कहा कि दोबारा से चुनाव कराए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि दोबारा विधानसभा चुनाव होगा, तो चुनाव परिणाम पलट जाएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शानदार प्रदर्शन किया है. NDA ने सूबे की 243 सीटों में से 203 सीटों पर जीत दर्ज की और एक बार फिर से राज्य की सत्ता में वापसी की. वहीं इस चुनाव में इंडिया महागठबंधन महज 35 सीटों पर ही जीत हासिल कर सका. इस बीच कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. साथ ही चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार (16 नवंबर) को NDA की प्रचंड चुनावी जीत पर उंगली उठाते कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ढंग का नहीं था और वहां दोबारा चुनाव कराया जाना चाहिए. उन्होंने बिहार चुनाव में निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया.

चुनाव परिणाम से जनता असल में खुश नहीं’

इंदौर में जब पत्रकारों ने रॉबर्ट वाड्रा बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा बिहार के चुनाव परिणाम से वहां कि जनता असल में खुश नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जो हुआ है, वह चुनाव आयोग की वजह से हुआ है और चुनाव आयोग ने की मदद की है. NDA का नाम लिए बगैर उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से कोई भी व्यक्ति सहमत नहीं है और न ही खुश है.

NDA ने 202 सीटों पर दर्ज की जीत

बिहार में विधानसभा चुनावों की मतगणना 14 नवम्बर को हुई थी, जिसमें एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. 243 सीटों में से एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि महागठबंधन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बीजेपी 89 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं, इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीट मिलीं.

राहुल गांधी से लोगों से करेंगे मुलाकात

रॉवर्ट वाड्रा ने ये भी कहा कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद सोमवार (17 नवंबर) लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि जितने भी युवा हैं, वो राहुल के साथ जुड़ेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन करेंगे. इस दौरान उन्होंने दोबारा से चुनाव कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव ढंग का नहीं था और वहां दोबारा विधानसभा चुनाव कराया जाना चाहिए.

‘दोबारा चुनाव हुए तो परिणाम पलट जाएगा’

उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में दोबारा विधानसभा चुनाव होगा, तो चुनाव परिणाम पलट जाएगा. उन्होंने कहा कि देश बदलाव चाहता है. उन्हंने कहा कि सरकार जो भी गलत काम कर रही है वह युवाओं को पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र के लिए जरूर लड़ेंगे. इसके साथ ही रॉवर्ड वाड्रा ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के दो दिवसीय धार्मिक दौरे पर आए हैं. इस दैरान वो उज्जैन और अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1