आसनसोल से नहीं लड़ पाऊंगा चुनाव- BJP टिकट के बाद बोले भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. बीजेपी ने कल शनिवार को पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. बीजेपी ने कल शनिवार को पवन सिंह को आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का ऐलान किया था. हालांकि टिकट मिलने के बाद कल पवन सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए धन्यवाद भी किया था.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कल 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें पश्चिम बंगाल की 20 सीटें भी शामिल थी. इन 20 सीटों में आसनसोल संसदीय सीट भी शामिल थी जहां से पवन सिंह को टिकट दिया गया था.

लेकिन टिकट मिलने के कई घंटे के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.”

एक दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपनी पहली लिस्ट में चार भोजपुरी सितारों को टिकट दिया था. इसमें पवन सिंह के साथ-साथ मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल था. पवन सिंह को छोड़कर तीनों भोजपुरी सुपरस्टार बीजेपी के सांसद हैं.

पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पोस्ट कर कहा, “पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति.” बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट में आसनसोल सीट के उम्मीदवार को लेकर खासी आलोचना की जा रही थी.

कांग्रेस नेता और 3 बार के सांसद रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कल अपने पोस्ट में कहा, “बीजेपी के आसनसोल लोकसभा उम्मीदवार की ओर से तैयार की गई और प्रचारित की गई सामग्री को देखकर मेरा सिर शर्म से झुक गया. लोकतंत्र का सर्वनाश का दिन बहुत करीब है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1