पुलिसकर्मी समेत सात की मौत,150 लोग घायल

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत करीब 150 लोग घायल हो गए। इस दौरान पथराव के कारण घायल हुए गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली के भजनपुरा, गोकुलपुरी, चांदबाग, मौजपुर, जाफराबाद इलाके में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए। हिंसा में जमकर पथराव और गोलीबारी हुई। पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया। हिंसा में शाहदरा के DCP अमित शर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। इन इलाकों में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्पुरी समेत दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा के मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की तरफ से पेश वकील महमूद प्राचा ने SC में अर्जी लगाई है। जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के सामने दिल्ली कई इलाकों में हो रही हिंसा को लेकर अनुरोध किया। याचिका में कहा गया है कि जो हिंसा फैलाई गई उसे लेकर पुलिस को FIR दर्ज करने के आदेश दिए जाएं। शाहीन बाग के बाद व अन्य स्थानों पर प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा के आदेश देने की मांग की गई है।


दिल्ली के कई हिस्सों में हो रही हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार है। बुधवार को सुनवाई होगी। शाहीन बाग मामले के साथ सुनवाई होगी। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं, सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं। दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करूंगा।’


मौजपुर इलाक़े में जमकर लूटपाट हो रही है। एक रिक्शा वाले का पूरा रिक्शा तोड़ दिया है। उसमें बैठे लोगों का पर्स, पैसा और मोबाइल लूट लिया गया है। ये सब मौजपुर इलाक़े में हो रहा है। जिनके साथ मारपीट हुई है लूटपाट हुई है। उन्होंने पूरी आपबीती बताई है। ई-रिक्शा वाले ने अपनी चोट दिखाई। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पत्थरबाज़ी जारी है, लोग मुंह ढके हुए हैं। गाड़ियों में पत्थर भरे हुए हैं। इलाकों में पुलिस वाले मौजूद हैं।


दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण है। हमें लगातार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित कॉल आ रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने सोमवार की रात सीलमपुर डीसीपी कार्यालय में एक बैठक की। बाबरपुर इलाके में मंगलवार की सुबह भी एक-दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी की है।

फायर स्टेशन को भजनपुरा इलाके से अभी तक कुल 45 बार आगजनी की कॉल आई। एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई, जबकि एक को पूरी तरह से जला दिया गया है। 3 फायरकर्मी घायल हुए हैं। DCP शाहदरा IPS अमित शर्मा की हालत अभी भी गंभीर है। रात में सिर का ऑपेरशन हुआ है। अभी तक होश नहीं आए है। मैक्स पटपड़गंज अस्पताल में भर्ती हैं।


मौजपुर में अब भी स्थिति बेहद ख़राब, रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट हुई है। अब भी मारपीट हो रही है। राहगीरों को पीटा जा रहा है। नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर पिंक लाइन मेट्रो पर 5 स्टेशन बंद कर दिये गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC)ने ट्वीट किया, ‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं। ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1