तातारपुर थाना क्षेत्र का काजबली चक में बम धमाके (Bhagalpur Bomb Blast) में अब तक चार अलग-अलग परिवार के 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हैं. धमाके के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस घटना पर दुख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से बात की है. हर कोई इस घटना के वास्तविक कारण को जानना चाहता है कि आखिर धमाका क्यों हुआ? क्या यह पटाखा बनाने के दौरान हुआ, या फिर कोई बम बनाया जा रहा था? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है. घटना स्थल से पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं. इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है.
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था.इस बीच पुलिस ने संकेत दिया है कि बम बनाने के दौरान यह धमाका हुआ. भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है. एसएसपी बाबूराम ने प्रारंभिक जांच के बाद जानकारी दी कि यहां तीन लोग पटाखा बनाने का काम करते थे. इसी में अचानक विस्फोट होने से आसपास के चार मकान गिरने और मलबे में लोगों के दबने से मौतें हुई हैं. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि विस्फोटक किस तरह का था.
अलर्ट पर पुलिस मुख्यालय, एटीएस कर सकती है जांच
इस मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट पर है और पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर एसएसपी बाबू राम को इस धमाके की हर बिंदु पर गहन जांच कर विस्तृत रिपोर्ट जल्द देने को कहा है. इस बात की जानकारी ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दी है. संजय सिंह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमाका पटाखे की फैक्ट्री में हुआ है, लेकिन जिस तरह का विस्फोट हुआ है इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं. इसकी जांच फिलहाल भागलपुर पुलिस और FSL की टीम कर रही है. जरूरत पड़ने पर ATS भी करेगी. ADG ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में भागलपुर और आसपास के जिलों में बमों का सिलसिलेवार तौर पर मिलना और विस्फोट होना चिंता पैदा कर रहा है.
भागलपुर में बम विस्फोट का सिलसिला
बता दें कि भागलपुर में इस तरह के विस्फोटों का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 22 जनवरी 2022- हबीबपुर के करोड़ी बाजार में घर में बम फटा था. इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके पहले 9 दिसंबर 2021को नाथनगर स्टेशन के पास कूड़े की ढेर में बम फटा था जिसमें कूड़ा चुनने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके पहले 11 दिसंबर 2021 को मोमिन टोला में बम विस्फोट हुआ था इसमें एक बच्चा घायल हो गया था. 13 दिसंबर 2021 में मखदूम शाह दरगाह के पास टिफिन बम फटा था जिसमें 7 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके तुरंत बाद मखदूम शाह दरगाह के पास से दो बम बरामद किया गया था.
भागलपुर पुलिस को FSL जांच रिपोर्ट का इंतजार
इधर, स्थानीय लोगों का यह भी दावा है कि शब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था, जिसको लेकर ये ब्लास्ट हुआ है. एक घायल शख्स ने भी इसकी पुष्टि की है. इस बीच भगलपुर प्रक्षेत्र के DIG सुजीत कुमार प्रारंभिक जांच स्थिति पर कहा कि FSL की टीम जांच कर रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था.