BEST SCHOOL IN MANPUR GAYA FOR GIRLS

पढेंगी बेटियां, तभी तो बढ़ेंगी बेटियां -ऑक्सब्रिज ग्रुप

दिनांक 18 मार्च २०२३ को गया जिले के मानपुर में खास तौर पर छात्राओं के लिए एक उत्कृष्ट दर्जे के स्कूल का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य विभूतियाँ उपस्थित रहीं जिनमें मुख्य थे सांसद- श्री विजय कुमार मांझी, स्थानीय विधायक और डी एम् (जिला पदाधिकारी) डॉ. थियागराजन एस. एम्. सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन में ऊर्जा का संचार किया।

अपने अपने सम्बोधन में सभी ने बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया और ऑक्सब्रिज ग्रुप के संस्थापक और निदेशक श्री पंकज जी के कार्यों की सराहना की। पंकज जी ने अपने सम्बोधन में बताया की ऑक्सब्रिज ग्रुप और सोनू सूद फाउंडेशन की पहल से ही यह सब व्यवहारिक तौर पर अमल हो पाया है। उन्होने सोनू सूद जी का आभार जताया और मानपुर में केवल बालिकाओं के लिए एक उत्कृष्ट विद्यालय की जरुरत को समझते हुए आज इस विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होने आगे बताया की सोनू सूद फाउंडेशन के साथ मिलकर शिक्षा की इस अलख को बिहार के कोने कोने तक पहुंचने का काम प्रगति पर है और मानपुर का ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल उसी की एक कड़ी है।

पंकज जी ने आश्वस्त किया की इस स्कूल में सभी उन्नत किस्म के संसाधनों तक बच्चों की पहुँच रहेगी जैसे;- लाइब्रेरी, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, संगीत, नृत्य, व् खेलकूद के लिए विशेष प्रबंध इत्यादि। सुरक्षा के लिए CCTV व् आवागमन के लिए बस का भी प्रबंध है। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होने बताया की केंद्र व् राज्य सरकारों द्वारा बच्चों को यथासंभव मदद पहुंचाने के लिए ऑक्सब्रिज ग्रुप प्रतिबद्ध है।

तत्पश्चात, ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, मानपुर व् ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, ऐरू, वजीरगंज के छात्रों ने समां बाँधा अपने नृत्य और संगीत से। सभी अतिथि, शिक्षक व् अभिभावक मंत्रमुग्ध हो बालिकाओं की कला से अचंभित थे। निदेशक पंकज जी ने आगामी २८ मार्च तक विद्यालय में बालिकाओं के दाखिले की फीस को निशुल्क घोषित किया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1