बेंगलुरु को दहलाने की साजिश तो नहीं? कैफे ब्लास्ट में जांच एजेंसियों के टारगेट पर ये तीन आतंकी मॉड्यूल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट को लेकर पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है. ब्लास्ट की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. विस्फोट वाली जगह से कई संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं जिसके बाद मामला गंभीर हो गया और जांच की दिशा दूसरी तरफ मुड़ गयी है।

बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे शुक्रवार को विस्फोट से दहल उठा. विस्फोट की इस घटना में करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कैफे में जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस समय भीतर 50-60 लोग मौजूद थे. इसमें कुछ लोग खड़े होकर खाने के लिए टोकन तो कुछ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर खाना खा रहे थे, लेकिन चंद सेकेंड में कैफे में ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद वहां कोहराम मच गया. हर तरफ धुआं ही धुआं और चीख पुकार नजर आने लगी.

विस्फोट के बाद अब जांच एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. फोरेंसिक टीम के सदस्य भी सबूतों को इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं. बम ब्लास्ट की घटना के बाद कर्नाटक सरकार भी सकते में आ गई. आनन-फानन में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. देर शाम पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस भी दर्ज कर लिया है. अब घटना से जुड़ी कई अहम और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है.

जांच एजेंसियों के टारगेट पर तीन मॉड्यूल

कैफे ब्लास्ट को लेकर जांच एजेंसियां तीन मॉड्यूल पर काम कर रही हैं. इन तीनों में पहला ISIS का बल्लारी मॉड्यूल, दूसरा PFI मॉड्यूल और तीसरा लश्कर-ए-तैयबा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन मॉड्यूल के काम करने के तरीके से ब्लास्ट का पैटर्न मेल खाता है. अलर्ट के मुताबिक, तीनों मॉड्यूल काफी समय से बेंगलुरु को टारगेट करने की साजिश रच रहे थे. जांच एजेंसियां का शक सीमा पार लश्कर कमांडर जुनैद अहमद और सलमान खान पर भी है.

बल्लारी मॉड्यूल को लेकर कहा जा रहा है कि वो बेंगलुरु समेत कई शहरों में IED ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था. दूसरी ओर लश्कर मॉड्यूल भी बेंगलुरु में फिदायीन अटैक की प्लानिंग कर रहा था. पिछले साल NIA ने बेंगलुरु पुलिस के साथ मिलकर 2 मॉड्यूल का खुलासा किया था. उस समय लश्कर के 8 आतंकी गिरफ्तार किए गए थे. इनके कब्जे से आर्म्स एम्युनिशन, हैंड ग्रेनेड के अलावा वॉकी-टॉकी भी बरामद हुए थे.

आतंकी हमले की ओर इशारा करती है घटना

इसके बाद इसी साल जनवरी में इनके खिलाफ चार्जशीट से कई अहम खुलासे हुए. NIA के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्धों को हिंदुस्तान के बाहर मौजूद टी नासिर नाम के आतंकी ने रेडिक्लाइज किया था. हालांकि, अभी तक इस धमाके को आतंकी हमला नहीं माना गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आतंकी हमले की ओर इशारा करती है.

इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बयान जारी करते हुए अहम जानकारी दी. कहा कि एक व्यक्ति कैफे में बैग छोड़कर गया था. हालांकि ये आतंकी हमला था या नहीं अभी कुछ कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा, इस पूरे मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने विपक्ष से अपील की है कि वो इस मुद्दे पर सहयोग करें. सीसीटीवी की जांच जारी है. कम तीव्रता का ब्लास्ट था.

विस्फोट की टाइमिंग पर उठे सवाल

बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे राजाजी नगर इलाके में है. यहां सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक काफी भीड़ रहती है. ऐसा लगता है कि ये धमाका इस चीज को ध्यान में रखकर हुआ क्योंकि ब्लास्ट की टाइमिंग इसी ओर इशारा करती है. हालांकि, ये हमला आतंकी था या नहीं इसकी जांच होनी है. बताया जा रहा है कि धमाका होने के बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड और व्हाइट फील्ड इलाके की पुलिस टीम पहुंची थी. उन्हें कैफे की दीवार पर लगा शीशा टूटकर टेबल पर बिखरा पड़ा मिला था.

पहले सिलेंडर ब्लास्ट की बात आई थी सामने, बाद में बदली तस्वीर

शुरुआती जांच में इसे सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया, लेकिन इसके बाद पुलिस ने तस्वीर थोड़ी साफ करते हुए जानकारी दी कि ब्लास्ट साइट पर नट बोल्ट और छरें पाए गए इसके बाद जांच संदिग्ध धमाके की ओर मुड़ गई. हालांकि घायल चश्मदीदों ने उस समय ऐसा कुछ भी नहीं देखा था, जो पहली नजर में संदिग्ध लगे. घटना के बाद आनन-फानन में डॉग स्क्वॉयड भी कैफे के भीतर गई और जांच की. इसके पीछे-पीछे बम स्क्वॉयड की टीम भी पहुंच गई और चप्पे-चप्पे की जांच की. इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जानकारी जुटा रही है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1