प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी उन्हें अपने साथ उनक आवास से ले गई। गिरफ्तारी से पहले का उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे आम आदमी पार्टी के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
हर क्रांतिकारी जेल देखता है
आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। ना डरे थे, ना डरेंगे। अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।”
संजय ने लगाए कई आरोप
वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा एक और वीडियो शेयर किया गया है, जो संजय सिंह का है। इसमें उन्होंने कहा, “मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं है। मैंने अडानी के घोटालों का खुलासा किया, ईडी के पास शिकायतें की, लेकिन अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हार रहे हैं। वो जुल्म करके, लोगों को जेल में डाल कर जीत नहीं सकते। मैं पहले भी अडानी के घोटालों के खिलाफ बोलता था, आगे भी बोलता रहूंगा।”