आज राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक, मंदिर निर्माण की तारीख पर होगी चर्चा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ तो बन गया है, और साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए अलग-अलग संस्थाओं से चंदा देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब खबर है कि आज पहली बार दिल्ली में ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ की पहली बैठक होगी। आज होने वाली ट्रस्ट की बैठक रामलला के वकील रहे केशवन अय्यंगार परासरण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर होगी।

माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख के साथ ही ट्रस्ट में नए सदस्यों का चुनाव भी संभव है, जिसमें महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय का नाम शामिल हो सकता है। इसके अलावा राम मंदिर से संबंधित अन्य मुद्दों जैसे चंदे का स्वरूप और राम मंदिर के विस्तारीकरण पर चर्चा की जा सकती है।

आपको बता दें केंद्र सरकार ने बीते 5 फरवरी को लोकसभा में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा की थी। जिसमे 15 सदस्य शामिल होंगे। इन 15 सदस्यों में से 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे। ट्रस्ट के सदस्यों में सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ वकील केशवन अय्यंगार परासरण, जगतगुरु शंकराचार्य, युगपुरुष परमानंद जी महाराज, जगतगुरु माधवानंद स्वामी का नाम शामिल है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गठन के बाद सबसे पहले केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 1 रुपये का नकद दान दिया गया था। आपको बता दें ये ट्रस्ट को मिला पहला दान था। केंद्र सरकार की तरफ से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को गृह मंत्रालय में अवर सचिव डी. मुर्मू ने दिया था। ट्रस्ट अचल संपत्ति समेत बिना किसी शर्त के किसी से भी दान, अनुदान, अंशदान और योगदान ले सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1