Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission

Axiom-4 Mission: स्पेस जाने से पहले शुभांशु शुक्ला ने पत्नी के लिए लिखा ये इमोशनल मैसेज…

Shubhanshu Shukla Axiom-4: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन पर जा रहे हैं. शुभांशु की देश के साथ-साथ पूरे विश्व में चर्चा है. उनके परिवार ने इस मिशन को लेकर काफी खुशी जाहिर की है. वहीं शुभांशु ने स्पेस जाने से ठीक पहले अपनी पत्नी कामना शुक्ला के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और सभी को धन्यवाद भी कहा है.

शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, जैसा की हमने 25 की सुबह जल्दी इस ग्रह को छोड़ने की योजना बनाई है, इसलिए मैं मिशन में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. साथ ही घर पर मौजूद सभी लोगों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए भी धन्यवाद. कामना (पत्नी) को एक बेहतरीन साथी होने के लिए स्पेशल थैंक्यू. कोई भी व्यक्ति अकेले अंतरिक्ष की यात्रा नहीं करता. हम कई लोगों के कंधों पर बैठकर ऐसा करते हैं. मैं आप सभी का आभारी हूँ. आपका धन्यवाद.

परिवार में खुशी का माहौल

शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी का माहौल है. परिजनों ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. कहा कि हमें अपने बेटे पर नाज है, उसकी वजह से आज हमारा सीना गर्व से चोड़ा है. शुभांशु के पिता ने कहा, ”मैं अपने बच्चे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज मेरा बच्चा मिशन पर जा रहा है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जिस मिशन के साथ जा रहा है, उसका मिशन पूरा हो. मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे बेटे का मिशन जरूर पूरा होगा.”

मां ने जाहिर की खुशी

वहीं, शुभांशु शुक्ला की मां ने कहा, ”आज मैं बहुत खुश हैं. मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. इस पल का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था. मेरे बच्चे के उड़ान भरने का समय आ चुका है. सभी लोग मेरे बच्चे को शुभकामनाएं दे रहे हैं.”

शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. कहा कि मैं बहुत खुश हूं. हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जिस मिशन पर जा रहे हैं, भगवान उन्हें इसमें सफलता दें. हमें पूरा भरोसा है कि वह इस मिशन में जरूर कामयाब होंगे. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा परिश्रम किया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1