PAK vs UAE Match Cancel

Asia Cup 2025: पाकिस्‍तान नहीं खेलेगा UAE के खिलाफ अपना आज का मैच

Asia Cup 2025: आज एशिया कप में होने वाला पाकिस्तान बनाम यूएई मैच (PAK vs UAE Match Cancel) रद्द हो सकता है. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम को होटल वापस लौटने का आदेश दिया है. पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तानी टीम दुबई स्टेडियम के लिए रवाना ही नहीं हुई थी. पीसीबी अधिकारी बहुत जल्द लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

पाकिस्तान और यूएई का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना था. Geo News के अनुसार पाकिस्तान टीम के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए रवाना होने से पहले ही खिलाड़ियों को होटल में लौटने का आदेश दे दिया गया. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना है, लेकिन इसपर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर UAE की टीम स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है, लेकिन अंतिम मौके पर पाक टीम ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है.

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद PCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप की मैच रेफरी पेनल लिस्ट से हटा दिया जाए. ICC ने पाकिस्तान की इस अपील को खारिज कर दिया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1