अररिया- सड़क से संसद तक उठा मामला, पर समाधान नहीं। परमान नदी के पिपरा घाट के समीप टूटा तटबंध का मामला अब क्षेत्रवासियों को सालता नजर आ रहा है, लग रहा है आखिर कब और कौन सी चूक हो गई। इसके कारण तटबंध मरम्मती का मामला एक अनसुलझी पहेली बन कर रह गया है। विगत दिनों स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह द्वारा पिपरा सहित पूरे जिले के बाढ़ की समस्या लोकसभा में उठाया गया था। इसके बाद लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी। लेकिन वह उम्मीद सरजमीन पर मूर्त रूप नहीं ले सका।

