अनुष्का के भाई आकाश यादव ने लालू परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि लालू यादव अपने बड़े बेटे से बात करें। लालू यादव के घर में बाहरी लोगों का दखल है।
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप का मामला बढ़ता जा रहा है। अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कहा कि बहन के सम्मान के लिए लड़ रहा हूं। तेजस्वी यादव के समर्थक तेज प्रताप को पागल घोषित करने में लगे हैं। अनुष्का के परिवार की तरफ से पोस्ट नहीं हुआ है। लालू यादव अपने बड़े बेटे से बात करें।
आकाश यादव ने कहा कि लालू यादव के घर में बाहरी लोगों का दखल है। परिवार को खत्म करने में बाहरी लोग लगे हैं। लालू यादव बाहरी लोगों के बहकावे में न आएं। मैं तेज प्रताप के साथ हमेशा खड़ा हूं। अनुष्का के भाई ने लालू परिवार को चेतावनी दी कि अगर बहन की इज्जत उछाली तो बेनकाब कर दूंगा।
“पूरे यावद समाज की बदनामी”
आकाश यादव ने कहा, “सबसे पहले कोर्ट और जांच की मांग राष्ट्रीय जनता दल उर्फ राष्ट्रीय जाहिल दल को करनी चाहिए कि इतने बड़े नेता की आईडी हैक हो गया और ये कोर्ट और कानून जाने के लिए हमको कह रहे हैं। थोड़ा संयम रखकर, इंसानियत को जगाकर, सत्ता लालच से बाहर निकलकर, तेजस्वी यादव की चमचई करने से बाहर निकल कर मानवता की बात करनी चाहिए। ये एक यादव परिवार का नहीं, बल्कि पूरे यावद समाज की बदनामी हो रही है। किसी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक मंच पर लाकर चरित्र को हनन नहीं करना चाहिए। एक एडल्ट लड़का और लड़की तय करेगा कि हमें क्या करना है।”
बता दें कि तेज प्रताप के खास दोस्त आकाश यादव की बहन अनुष्का यादव है। आकाश यादव पहले आरजेडी में ही था और तेज प्रताप की सिफारिश पर आकाश यादव छात्र आरजेडी का अध्यक्ष बना था। आकाश और अनुष्का के घर तेज प्रताप यादव का आना जाना था। अनुष्का तेज प्रताप के रिश्ते की खबर मिलते ही राजद ने आकाश को पार्टी से निकाला और फिर आकाश को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से भी हटाया गया। उसके बाद ही तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोला था।

