Amritpal 2nd Video: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल (Amritpal) का एक और विडियो सामने आया है। जिसमें उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से कहा कि यह आपकी परीक्षा की घड़ी है। उसने कहा कि जत्थेदार के पद पर बैठे हुए आपकी परीक्षा है कि आप कौम के साथ कितना खड़े हो।
वीडियो के माध्यम से अमृतपाल (Amritpal) ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को कहा कि आपने ही एक मीटिंग में कहा था कि छोटी वहीर (मार्च) निकालेंगे, अगर निकालनी है तो बड़ी वहीर निकाली जाए जो श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर श्री दमदमा साहिब तक पहुंचे, वहां पर सरबत खालसा बुलाया जाए।