BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चतरा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे। आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं। यहां से घर जाकर 25 लोगों को फोन करें और BJP को वोट देने की अपील करें।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और JMM यहां साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कभी कांग्रेस से यह नहीं पूछा गया कि उन्होंने झारखंड की स्थापना के लिए क्या किया। 60 साल के शासन में आखिर कांग्रेस ने झारखंड को दिया ही क्या। अमित शाह ने आगे कहा कि अब हमारी सीमा में आलिया-मालिया-जमालिया नहीं घुसता है।
अब मौनी बाबा का जमाना नहीं, यह मोदी जी की सरकार है। शाह ने सभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके पास मोबाइल है, वे हाथ उठाएं। उन्होंने 10-15 हजार लोगों को BJP की जीत का रास्ता बताते हुए कहा कि गणित मुझे भी आता है। आप सब मिलकर कमल निशान पर बटन दबाने की अपील करो।
