एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस का भारत दौरा कई लिहाज से काफी अहम रहा। जहां इसका काफी विरोध हुआ तो वहीं अब ये कहा जा रहा है कि जेफ बेजोस के दौरे से भारत में 10 लाख नौकरियां उपलब्ध होंगी। सूत्रों की माने तो भारत में एमेजॉन ने अगले 5 साल में 10 लाख नई नौकरियों की योजना बनाई है। एमेजॉन की ओर से जारी बयान की माने तो कंपनी भारत में प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश करेगी। उसकी योजना इसके माध्यम से अगले 5 साल में 10 लाख नए रोजगार पैदा करने की है। एमेजॉन की ओर से कहा गया है कि इन 10 लाख रोजगारो में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनो ही रोजगार शामिल है. इसके अलावा एमेजॉन जल्द ही भारत में प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा भी बनाने जा रही है, जिसके तहत 10 हजार ई-रिक्शा जोड़े जाएंगे। साथ ही एमेजॉन की ओर से सिंगल प्लास्टिक यूज को भी खत्म करने की बात कही गई है। साथ ही एमेजॉन ने 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा भी की है।
