Mahakumbh Maghi Purnima Traffic Update: स्टेशन जाने और उतरने वाले यात्री ध्यान दें, किस गेट से निकलना और अंदर जाना है

Prayagraj Mahakumbh Maghi Purnima Traffic Update : स्टेशन जाने वाले या उतरने वाले यात्री ध्यान दें, किस गेट से निकलना है और अंदर जाना है, जानिए बदलाव

यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. संगम नगरी में चारों तरफ सिर्फ भीड़ ही भीड़ है. शहर के चारों तरफ श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. प्रयागराज प्रशासन के अनुसार सुबह 6 बजे तक ही 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम घाट पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है. जवान स्नान करने के बाद भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं को बाहर जाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

भीड़ की वजह से हनुमान मंदिर बंद

प्रयागराज में माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं, भीड़ को देखते हुए अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है. प्रशासन श्रद्धालुओं से लगातार अपील कर रहा है कि स्नान करते हुए आगे बढ़ें. गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर दर्शन पूजन के लिए खुलेगा. वहीं, भीड़ को देखते हुए भीड़ मेले में 15 जनपद के डीएम की भी तैनाती की गई है.

शहर में वाहनों की एंट्री है बंद

प्रयागराज आने वाले रास्तों पर भीषण जाम के बाद ट्रैफिक नियम में बड़ा बदलाव किया गया है. माघी पूर्णिमी की वजह से पूरे शहर में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. इसके अलावा मेला क्षेत्र में भी किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं को 7 से 8 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं के लिए बसों को पार्किंग से ही चलाया जा रहा है.

बता दें कि महाकुंभ मेले का का आज 31वां दिन है. इससे पहले 3 महत्वपूर्ण स्नान पर्व हो चुके हैं. मेले में संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासियों के घर लौटने की संभावना है. वहीं, प्रशासन के अनुसार अब तक लगभग 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1