Prayagaraj Mahakumbh Mela 2025 Latest Update: महाकुंभ में अभी तक आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है. तो वहीं प्रयागराज के सीमा को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, लेकिन महाकुंभ में मेला क्षेत्र के पास बनी पार्किंग में उनकी गाड़ियों को खड़ा कर दिया जा रहा है. बाहर तो जाम की स्थिति नहीं है, लेकिन शहर के अंदर जाम की स्थिति बनी हुई है
प्रयागराजः 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ के भव्य आयोजन से जहां दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आपको बता दें कि अभी तक रोज लगभग एक करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज संगम पहुंच भी रहे हैं और संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसके चलते प्रयागराज में चारों तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं. अगर आप अभी प्रयागराज आने की सोच रहे हैं, तो एक बार प्रयागराज का ताजा अपडेट क्या है जरूर जान लें.
कैसी है यातायात व्यवस्था
महाकुंभ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा के आसपास भीषण जाम देखने को मिला था. वहीं तीन दिनों से स्थिति थोड़ी सामान्य हुई है, लेकिन जैसे ही महाकुंभ मेला क्षेत्र में आप पहुंचेंगे फिर से जाम का जाम झेलना पड़ सकता है. आपको बता दें कि प्रयागराज संगम के मेला क्षेत्र के कार प्वॉइंट चुंगी बालसन चौराहा, फाफामऊ, धूमनगंज जैसे प्रमुख मार्गो पर पढ़ने वाले चौराहे हैं. यहां पर वाहनों को अधिकतम पार्किंग करने की कोशिश की जाती है. बहुत कम ही गाड़ियां संगम के मेला क्षेत्र तक जा रही हैं. वहीं नैनी नए पुल के पास बने पार्किंग में गाड़ियां ही नजर आ रही हैं. इसके अलावा इन गाड़ियों को सरस्वती हाइटेक सिटी के पास बने पार्किंग में भेज दिया जा रहा है. जिससे कि मध्य प्रदेश, मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन मेला क्षेत्र नहीं पहुंच पा रहे हैं.
श्रद्धालुओं के लिए सटल बस ही सहारा
मेला क्षेत्र के बाहर जिन गाड़ियों को पार्क कर दिया जा रहा है, ऐसे श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुंचने के लिए सरकार की तरफ से सटल बस एवं सरकारी बस सेवा चालू की गई है. आने वाले श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र के पास तक छोड़ जाए और श्रद्धालुओं को कम पैदल चलना पड़े. हालांकि फिर भी श्रद्धालुओं को कम से कम 7 किलोमीटर पैदल चलना ही पड़ रहा है.
इतने लगा चुके हैं डुबकी
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सरकार के द्वारा अनुमानित 40 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए यह आंकड़ा 50 करोड़ को भी पार कर गया है. आपको बता दें कि अभी तक लगभग 52 करोड़ श्रद्धालु आस्था की ड्यूटी संगम पर लगा चुके हैं.
वहीं शनिवार को 1 करोड़ 50 लाख तक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इसमें श्रद्धालु सरस्वती घाट, गऊघाट, त्रिवेणी बोर्ड क्लब घाट से वोट पड़कर संगम पर जा रहे हैं, तो वहीं संगम पर बने 45 घाटों पर भी आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु नजर आ रहे हैं.

