यूपी में भी ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ा दिए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी तथा मेरठ मंडलों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर ठंडी हवा चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक हफ्ते से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 72 घंटों तक यूपी में घना कोहरा छाने के आसार हैं और 48 घंटे तक कड़ाके की सर्दी जैसे हालात रहेंगे। दोपहर बाद धूप निकलेगी, लेकिन इससे राहत नहीं मिलेगी। अब इंटर तक के सभी कालेजों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 व 24 दिसंबर को भी बंद रहेंगे। अवकाश देखते हुए लविवि प्रशासन ने 23 व 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।