दिवाली के मौके पर घुसपैठ की फिराक में आतंकी, नेपाल सीमा पर हुआ अलर्ट जारी

दिवाली के मौके पर नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को मद्देनजर रखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दोनों देशों के बीच आने जाने वालों पर पुलिस, एसएसबी और सीआईएसएफ पैनी नजर बनाये हुए है। सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटलों और चोर रास्ते भी सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर में है।


सीओ विपिन चंद्र पंत ने बताया कि खुफिया एजेंसी की तरफ से नेपाल के रास्ते आतंकियों की भारत में घुसपैठ की सम्भावना को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा के विशेष इन्तेजाम किए गए हैं। टनकपुर और बनबसा से लगी सीमा पर हर आने-जाने वालों की तसल्ली से तलाशी ली जा रही है।

एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर तैनात की गई है। चूका से लेकर बनबसा सीमा तक एसएसबी के जवानों को नियमित गश्त के आदेश दिए गए हैं। पुलिस को भी सार्वजनिक स्थलों और होटलों में चेकिंग कर होटलों में ठहरे व्यक्तियों से गहन पूछताछ करने के लिए निर्देशित जारी किए गए है ।


दोनों देशों के बीच चोर रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क करके सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सुरक्षा में सहयोग का निवेदन किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1