Maharashtra Politics

बड़ी खबर: शिंदे सरकार में शामिल होंगे अजित पवार! इन विधायकों का समर्थन, शपथ ग्रहण की तैयारी

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में बड़ी हलचल होने वाली है. सूत्रों के अनुसार, एनसीपी नेता अजित पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो सकते हैं. वे आज ही शपथ ले सकते हैं. अजित पवार (Ajit Pawar) के पास एनसीपी के 53 में से 29 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है. खबर आ रही है कि अजित पवार (Ajit Pawar) नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देंगे.
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार (Ajit Pawar) को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके साथ ही खबर आ रही है कि छगन भुजबल को भी मंत्री बनाया जा सकता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच चुके हैं. इंतजार किया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस कब पहुंचते हैं.

घर से राजभवन पहुंचे अजित पवार

रविवार, 1 जुलाई को ही महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) के निवास पर पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में पार्टी के दोनों कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए थे. साथ ही दिलीप वालसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, दौलत दोराडा जैसे नेता पहुंचे हैं. बैठक खत्म होने के बाद अजित पवार (Ajit Pawar) घर से सीधे राजभवन के लिए निकल गए.

अजित पवार का गुट पहुंचा राजभवन

महाराष्ट्र के राजभवन पर अजित पवार (Ajit Pawar) के पहुंचने के साथ ही गहमागहमी शुरू हो गई है. अजित पवार के साथ ही उनके समर्थक विधायक भी राजभवन पर जुटने लगे हैं. सूत्रों के अनुसार, अजित पवार के करीबी विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है. राजभवन पर हलचल के साथ ही डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी नेताओं की एक बड़ी बैठक चल रही है.

अजित पवार के साथ संभावित मंत्री

छगन भुजबल
हसन मुशरिफ
दिलीप वलसे पाटील
धनंजय मुंडे
आदिती तटकरे
अनिल भाईदास पाटील
बाबुराव अत्राम
संजय बनसोडे

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1