लालू परिवार की बहू ऐश्‍वर्या राय घरेलु हिंसा का शिकार, धक्‍का देकर निकाला घर से

राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीेमो लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्‍वर्या राय को ससुराल से निकाल दिया गया है, ऐसा हम नहीं, खुद ऐश्‍वर्या राय ने आरोप लगाया है। पति तेज प्रताप यादव से तलाक का मुकदमा लड़ रहीं ऐश्‍वर्या राय ने पहली बार अपना मुंह खाेला है। उन्‍होंने सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि आज भी उन्‍हें खाना नहीं दिया गया है। पहली बार उनके पिता चंद्रिका राय ने भी मुंह खाेला है। उन्‍होंने कहा है कि उन्‍हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी का रिश्‍ता किया।

रविवार अपराह्न राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर हाई वोल्‍टेज ड्रामा हुआ। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय घर से बाहर निकलीं। वहां उनके पिता चंद्रिका राय व मां उपस्थित थे। इसके बाद ऐश्‍वर्या ने बताया कि उन्‍हें धक्‍का देकर घर से निकाल दिया गया है। इस बीच ऐश्वर्या राय राबड़ी आवास में ही रहने की जिद पर अड़ गईं हैं। जबकि, राबड़ी देवी ने उन्‍हें एंट्री देने से इनकार कर दिया है। ऐश्‍वर्या के माता-पिता राबड़ी आवास के बाहर हैं।
राबड़ी देवी का ऐश्‍वर्या को एंट्री देने से इनकार

घटना के बाद ऐश्‍वर्या के बुलाने पर पहुंचीं महिला आयोग की प्रोटेक्‍शन अधिकारी प्रमिला ने बताया कि राबड़ी देवी ने बहू ऐश्‍वर्या से जान का खतरा बताते हुए उन्‍हें एंट्री देने से इनकार कर दिया है। प्रमिला अभी ऐश्‍वर्या से बातचीत कर रहीं हैं। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर अब एफआइआर दर्ज करने की औपचारिकता होने जा रही है। सचिवालय थाना की पुलिस को बुलाया जा चुका है।

ऐश्‍वर्या राय ने सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍हें किचेन में एंट्री नहीं दी जाती थी। उन्‍हें जून महीने से ही खाना नहीं दिया जा रहा है। उनका खाना पिता के घर से आता है। बीती रात से भी खाना नहीं दिया गया है। आज नवरात्र है, इसलिए कम-से-कम पानी पीने के लिए किचेन की चाबी मांगी तो ननद मीसा भारती ने सास राबड़ी देवी के सामने दुर्व्‍यवहार किया। फिर धक्‍के देकर घर से निकाल दिया गया।

ऐश्‍वर्या ने बताया कि उन्‍होंने तलाक के मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो बनाया था। बीती रात से उनसे वीडियो छीनने की कोशिश की जाती रही है। यहां तक कि घर के एक गार्ड ने भी वीडियो छीनने की कोशिश की।

राबड़ी देवी व मीसा भारती पर तंज कसते हुए ऐश्‍वर्या ने कहा कि कानून बनाने वाले ये लोग उनके कानूनी हक व मूलभूत अधिकारों की उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसा वे कैसे कर सकते हैं। ऐश्‍वर्या ने यह भी कहा कि वे अभी भी इसघर की बहू बनकर रहें, तेज प्रताप से मतभेद दूर कर रिश्‍ते ठीक कर लें। लेकिन ननद मीसा भारती ऐसा नहीं चाहतीं।

ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने कहा कि सारी गलती मेरी ही थी कि उनलोगों (लालू परिवार) की बातों में आ गए। दामाद तेज प्रताप को समझाने की बहुत कोशिश की, बेटी की गृहस्‍थी नहीं टूटने देना चाहतीं थीं, इसलिए अभी तक वे लोग चुप थे। बेटी ने बताया तो नवरात्र पूजा छोड़कर आना पड़ा। आज राबड़ी देवी का असली चेहरा पता चला।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐश्‍वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने कहा कि राबड़ी देवी ने उनकी बेटी को धक्‍के मारकर बाहर निकाल दिया है। मैंने जब भी दामाद तेज प्रताप से मिलने की कोशिश की, मिलने नहीं दिया गया। जब भी मिलना चाहते हैं, लालू परिवार की तरफ से कहा जाता है कि ऐसा करने पर तेज प्रताप जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर लेंगे। लालू यादव व राबड़ी देवी ने हमेशा यही कहा। चंद्रिका राय ने कहा कि शादी का प्रस्‍ताव लालू परिवार की ओर से आया था। बड़े अरमान से बेटी की शादी की थी, अगर पता होता तो लालू परिवार में शादी नहीं करता।

इसके पहले भी 14 सितंबर की दोपहर ऐश्‍वर्या राय अचानक राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं थीं। घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चलीं गईं। इसका वीडियो वारयल होते ही सनसनी फैल गई थी। हालांकि, देर शाम ऐश्‍वर्या फिर राबड़ी आवास लौट गईं थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1