अतीक और अशरफ की हत्या के बाद CM योगी ने बुलाई अहम बैठक, ADG लॉ एंड ऑर्डर मिलने पहुंचे.
अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय दोनों को गोली मारी गई. अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दोनों को गोली मार दी गई. अतीक अहमद और उसके भाई को तीन हमलावरों ने हमला किया. सभी हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में वहां मौजूद थे. इसी दौरान हमलावरों ने अचानक गोली तानकर हमला कर दिया. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है.
गोली गलने के बाद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. दो दिन पहले अतीक अहमद के बेटे का झांसी में एनकांउटर किया गया था. झांसी में यूपी एटीएस की टीम ने अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एकांउटर किया था. एसटीएफ के दावा किया था कि उनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए थे. इसके दो दिन बाद अब अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.