सलमान खान(Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3′(Dabangg 3) का ट्रेलर सामने आ चुका है और दर्शकों ने इसे बेहद पसंद भी किया। लेकिन अब ‘दबंग 3’ और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। क्योंकि फिल्म में डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा(Preeti Zinta) भी आएंगी नजर। जी हां, दरअसल प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं, साथ में चुलबुल पांडे वाले लुक में सलमान खान हैं। फोटो के साथ प्रीति ने कैप्शन में लिखा है, “इस हैलोवीन में यूपी में किसी स्पेशल से मिली। बोलो कौन? सोचो और बोलो।“
इस तस्वीरों में जहां सलमान खान देसी पुलिस वाले के अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं प्रीति अपनी पुलिस की ड्रेस से विदेशी तड़का लगा रही हैं। इन तस्वीरों को देखने से साफ है कि प्रिति की एंट्री धमाकेदार स्टाइल में होगी।
‘दबंग 3’ की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे ही फैंस खूब एक्साइटेड हैं और जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो एक्साइटमेंट का लेवल दोगुना हो गया। साथ ही अब प्रिती और सलमान की पिक्चर्स ने ऑडियंस को बेकरार कर दिया है फिल्म ‘दबंग 3’ देखने के लिए।
बता दें कि ‘दबंग 3’ में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी नजर आएंगे। जबकि चुलबुल पांडे के सौतेले पिता का रोल लेट ऐक्टर विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना प्ले कर रहे हैं।