Uttarakhand River car accident

बड़ी खबर: उत्तराखंड में बड़ा कार हादसा, 9 की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand River car accident) के रामनगर में शुक्रवार सुबह 5:45 बजे पर्यटकों की कार ढेला नदी में पलट गई। हादसे के समय पुल पर तेज बहाव था और कार का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गई। कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हुए रेस्क्यू में 1 लड़की नाजिया और एक बच्चे को बचा लिया गया। दोनों को रामनगर अस्पताल में भर्ती हैं। ये सभी ढेला के ही एक रिसॉर्ट में रुके थे। सभी ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े हुए थे और कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

​कुमाऊं रेंज के DIG आनंद भरण ने बताया कि मरने वालों में कई लोग पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिसके कारण हादसा हुआ।

कार में सवार मरने वालों के नाम
हादसे में मरने वालों की पहचान पवन जैकब (45) पुत्र सुरजीत जैकब और इकबाल (35) निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुंगियां (पटियाला), कविता पत्नी भूपिंदर सिंह निवासी गुरु अंगददेव कॉलोनी राजपुरा (पटियाला), सपना पुत्री बलविंद्र सिंह, हिना, माही गांव इंदिरापुरम (पटियाला), अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह चेलां भट्टी भवानीगढ़ (संगरूर) की मौत हो गई। वहीं, एक महिला आशिया रामनगर (उत्तराखंड) की भी बताई जा रही है।
जहां कार बही, वहां पहले भी हुए हादसे
चश्मदीदों के मुताबिक घटना सुबह 5:45 बजे की है। इन लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे उसे रोक नहीं पाए। ढेला गांव की इस नदी का बहाव इतना तेज था कि वह कार को भी बहा ले गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन इस नदी पर पुल बनाने की योजना बना रहा था, क्योंकि यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1