दिल्ली पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी गयी है। इन पदों पर भर्ती के लिए 28 दिसंबर से आवेदन किए जा सकेंगे, भर्ती की यह प्रक्रिया 27 जनवरी 2020 तक चलेगी। पुरुषों के लिए जहां 435 पद हैं तो वहीं महिलाओं के लिए 214 पद हैं। अंतिम रिजल्ट से पहले पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। उम्मीदवार delhipolice.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पद का नाम
हेड कॉन्स्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/टेलीप्रिंटर ऑपरेटर)
कुल पदों की संख्या
पुरुष- 435
महिला-214
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं में विज्ञान और गणित विषय होने चाहिए।
उम्मीदवार के पास मकैनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
प्रोफेशनल योग्यता
प्रोफेशनल योग्यता में इंग्लिश वर्ड प्रोसेसिंग स्पीड मांगी गई है और कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान उम्मीदवार को होना चाहिए।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात की जाए तो 1 जुलाई 2019 को सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 साल , एससी-एसटी के लिए 32 साल है।
वेतन
उम्मीदवार को लेवल 4 पे मैट्रिक्स (25500 से 81100 रुपये) के तहत ही वेतन दिया जाएगा।
आवेदन फीस
उम्मीदवार को 100 रुपये भुगतान करने होंगे। महिलाओं/एससी/एसटी/पूर्व सैन्यकर्मियों को फीस नहीं देनी है।