Congress Support Chakka Jam

किसान संगठनों के चक्का जाम का कांग्रेस का समर्थन,कहा- नए कृषि कानून वापस होने चाहिए

तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में 2 राज्यों और दिल्ली को छोड़कर देश भर में किसान शनिवार को Chakka Jam करेंगे। खास बात यह है कि Congress पार्टी ने भी कल किसान संगठनों द्वारा किए जाने वाले चक्का जाम का समर्थन किया है। बता दें कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ करीब ढाई महीने किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने Chakka Jam का एलान करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में कोई Chakka Jam नहीं होगा। दिल्ली के अंदर जाने वाली सभी सड़कें खुली रहेंगी। यहां किसानों का विरोध पहले से ही जारी है।

वहीं, किसानों के Chakka Jam के दौरान किसी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait ने कहा कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल Chakka Jam शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। किसान नेता Rakesh Tikait ने कहा कि कल यानी 6 फरवरी सिर्फ दिल्ली और 2 राज्यों यूपी और उत्तराखंड में Chakka Jam नहीं होगा।


उधर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार को अपना अहंकार छोड़कर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 6 फरवरी को किसान संगठनों द्वारा आहूत Chakka Jam का समर्थन करेगी। वहीं, दिल्ली में हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद पार्टी के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बैठक में हमने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की बात कही है। हमारी पार्टी का निर्णय है कि नए कृषि कानून वापस होने चाहिए। कांग्रेस किसानों के साथ है।

इन सबके बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि देश का किसान संगठित है औ कल देशभर में Chakka Jam है। जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, लोकसभा में हमारा विरोध जारी रहेगा। हम सड़क से लेकर लोकसभा तक किसानों के लिए लगे रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1