महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया। रायगढ़ में एक 5 मंजिला इमारत ढह गई। खबर है कि इस इमारत के मलबे में 100 लोग दबे हुए हैं। इमारत के ढहने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटनास्थल के लिए तीन NDRF की टीमों को रवाना कर दिया गया है।

