Amit shah

तीन जून को गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बीच बैठक

जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) में पिछले कुछ दिनों से घाटी के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाला हिन्दू कर्मचारियों को लक्षित कर एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। सिर्फ एक महीने के अंदर आतंकवादियों ने 7 वारदातों को अंजाम दिया है। घाटी में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने 3 जून को जम्मू कश्मीर (Jammu and kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में राज्य की वर्तमान स्थिति औऱ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। गृह मंत्री इस बैठक में जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे।

घाटी में हिन्दुओं की हत्या को लेकर समीक्षा की जाएगी
इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में गृह मंत्री के अलावा गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के आला अधिकारियों की भी उपस्थिति होंगी। इस बैठक जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) में सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले हिन्दू कर्मचारियों को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा हत्या करने संबंधी सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा होगी। इसके अलावा अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया जाएगा।

2021 में सबसे ज्यादा हिन्दुओं की हत्या
घाटी में पिछले एक महीने में आतंकियों ने 7 हमलों को अंजाम दिया है। एक दिन पहले ही एक स्कूल में हिन्दू शिक्षिका की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। इसके बाद पूरे देश में कश्मीर की स्थिति को लेकर लोगों में चिंता है। स्कूल शिक्षिका रजनी बाला पांच साल से गोपालपुरा के स्कूल में पढ़ा रही थीं। रजनी बाला की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने कुलगाम और श्रीनगर हाइवे पर प्रदर्शन कर सुरक्षा के पुख्ता उपाय करने की मांग की। इसी साल अप्रैल में संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 5 साल में कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदायों के 34 लोगों को आतंकवादियों ने हत्या कर दी. इनमें 11 वारदातें 2021 में हुईं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1