Atiq Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद सरकार अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही ऐतिहात के तौर प्रयागराज में इंटरनेट की सेवा को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
सीएम योगी ने इस हत्याकांड के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी आर के विश्वर्कमा और स्पेशल डीजी प्रशांक कुमार को तलब किया. अधिकारियों से वर्तमान हालात की जानकारी लेने के बाद सीएम योगी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए है.