Agnipath scheme protest live

Agnipath scheme: अग्निपथ योजना: बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा। आज से कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिलों में 19 तारीख तक रोक लगाई गई है।
अग्निपथ योजना

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) का देशभर में विरोध किया जा रहा है। इसी बीच यूपी के गोरखपुर में भी छात्रों का गुस्‍सा फूट पड़ा. छात्र सड़क पर आ गए और गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर चक्‍काजाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन की वजह से ढाई घंटे तक गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन बाधित रहा।


बिहार के समस्तीपुर में छात्रों का हंगामा
बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, छात्रों ने समस्तीपुर में अपना विरोध और गुस्सा जाहिर करते हुए जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस में आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी गई जिसके बाद बोगियां जलकर खाक हो गईं।


बिहार में उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग

सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई। यह हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है। जबकि दूसरी तरफ दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी।


बिहार के सासाराम में प्रदर्शनकारियों ने की पुलिस पर फायरिंग

सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ‘अग्नीपथ योजना’ (Agnipath scheme) के खिलाफ आज सासाराम में उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें शिवसागर थाना का एक जवान दीपक कुमार सिंह के पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। जबकि शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल का पैर टूट गया है। उन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इन लोगों का इलाज कर रहे डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है। बता दें कि शिवसागर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ हुई है तथा शिवसागर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को भी आग के हवाले कर दिया गया है. इसी दौरान यह वारदात हुई है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1