rain fall in these districts bihar

Bihar Weather: बिहार में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 की मौत,मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार के 7 जिलों में सोमवार की देर शाम से मंगलवार तक वज्रपात से 20 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों के एक से 2 स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है। इधर, मुख्यमंत्री ने वज्रपात की घटनाओं पर शोक संवेदना व्यक्त की है। जान गंवाने वालों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये के अनुग्रह अनुदान का सीएम ने निर्देश दिया। वज्रपात से कैमूर में 7, भोजपुर में 4, पटना में 4, जहानाबाद में एक, रोहतास में एक, औरंगाबाद में एक, अरवल में एक तथा सिवान में 1 की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि इस आपदा की घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
एक दिन पहले वज्रपात से 7 की हुई थी मौत

विदित हो कि सोमवार को वर्षा के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो गई थी। आकाशीय बिजली का शिकार होने वाले लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल थीं। भोजपुर जिले में सहार थाना क्षेत्र के ननौर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि, 3 अन्य घायल हो गईं। उधर, कैमूर जिले के भभुआ, सोनहन व चैनपुर थाना क्षेत्र के क्रमश: रामपुर, महुअत व परसियां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के पंचहरा गांव निवासी सुदर्शन शर्मा के पुत्र अरविंद सिंह उर्फ अर्जुन की जान भी वज्रपात की चपेट में आने से चली गई थी। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रोहतास के तिलौथू थाना के बाराडीह गांव के खेत में 1 महिला मजदूर की मौत हो गई थी। इसी तरह कोचस के गारा में एक ही परिवार की 5 महिलाएं सहित 6 लोग जख्मी हो गए थे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1