भारत ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump की चेतावनी के कुछ ही घण्टे बाद मंगलवार को भारत सरकार ने Hydroxy Chloroquine दवा के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। हालांकि भारत ने यह भी कहा है कि हम पहले अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करना भी सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले मंगलवार तड़के करीब 4 बजे डोनाल्ट ने एक ट्वीट कर कहा, यदि हमारे व्यक्तिगत आग्रह के बावजूद भारत Hydroxy Chloroquine दवा की खेप अमेरिका को नहीं भेजता है तो हम पलटवार भी कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट के बाद मंगलवार दोपहर भारत सरकार ने Hydroxy Chloroquine दवा के निर्यात पर पिछले महीने लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया।

भारतीय विदेश विभाग ने कहा है कि हम अपने उन पड़ोसी देशों की जरूरतों को भी देखेंगे, जो मदद के लिए भारत पर निर्भर हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, भारत ने हमेशा से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोगात्मक और बेहतर संबंध रखे है। कई देशों के विदेशी नागरिकों को संकट की घड़ी में भी उन्हें उनके देश भेजा है। मानवीयता के आधार पर सरकार ने फैसला लिया कि Hydroxy Chloroquine और पैरासिटामॉल को पड़ोस के उन देशों को भी भेजा जाएगा, जिन्हें हमसे मदद की आस है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत को पैरासिटामोल और Hydroxy Chloroquine का ध्यान इसलिए भी रखना है क्योंकि कुछ पड़ोसी देश पूरी तरह से हमारे पर निर्भर हैं। ऐसे में उन्हें इन दवाई की इजाजत दी गई है। बता दें कि Corona महामरी को रोकने में Hydroxy Chloroquine दवा एक कारगर हथियार बनकर उभरी है। भारत में मलेरिया रोगियों के लिए इसका बड़े स्तर पर उत्पादन होता है। नासा सहित दुनिया भर के डाक्टरों और विशेषज्ञों ने Corona संक्रमण के खिलाफ Hydroxy Chloroquine को बेहतर बताया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले शनिवार को PM मोदी को फोन कर Hydroxy Chloroquine की खेप भेजने का अनुरोध किया था। दो दिन तक कोई फैसला न होने पर मंगलवार को Trump ने भारत को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया, आश्चर्यचकित हूं कि मेरे व्यक्तिगत आग्रह के बावजूद अभी तक भारत सरकार दवा भेजने को लेकर निर्णय नहीं ले पाई है। अगर भारत Hydroxy Chloroquine के निर्यात पर लगा बैन नहीं हटाता तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि भारत ने अमेरिका के दवा के ऑर्डर को रोककर क्यों रखा है?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1