मारे जाने से पहले 3 कार बम तैयार कर गया जैशआतंकी फौजी भाई, एक बरामद 2 नदारद ?

जैश-ए-मोहम्मद का IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान उर्फ फौजी बाबा उर्फ इस्माइल बुधवार को पुलवामा एनकाउंटर में मारा गया। पाकिस्तान के मुल्तान के इस आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त एनकाउंटर में ढेर किया। 27 मई को पुलवामा के राजपोरा में बरामद किए गए
IED कार बम को उसी ने तैयार किया था। हालांकि, उसके मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बचे हुए 2 और कार बम को बरामद करना है।

सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी में अभी 2 और ऐसे कार बम या वीइकल इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (V-IEDs) मौजूद हैं, जिन्हें फौजी बाबा ने तैयार किया था।

एक उच्चाधिकारी के हवाले से पता चला है कि पिछले दो महीने में कई ख़ुफ़िया इनपुट मिले हैं कि जैश-ए-मोहम्मद सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर बड़ा हमला करने की साजिश रच रहा है। 27 मई को बरामद की गई विस्फोटक कार भी इसी प्लान का हिस्सा थी।

इसे उस समय घेर लिया गया जब एक ओवरग्राउंड वर्कर जैश के आतंकवादी समीर अहमद डार के पास ले जा रहा था। समीर अहमद डार आदिल डार का रिश्तेदार है। आदिल डार ने फिदायीन बनकर 14 फरवरी 2019 को विस्फोटक भरे मारुति इको कार को CRPF के काफिले से टकरा दिया था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

इस बार समीर अहमद डार ID वाली कार को सिक्यॉरिटी कैंप में ले जाकर उड़ाने को तैयार था। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, कार बम से राजपोरा के शादीमार्ग स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप को निशाना बनाया जा सकता था।

IGP कश्मीर रेंज विजय कुमार ने फौजी भाई के मारे जाने को बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि हिज्बुल कमांडर रिजाय नाइकू के बाद सुरक्षाबलों की इस साल की दूसरी सबसे बड़ी सफलता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार था या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1