संक्रमितों की संख्या 2000 के पार, 58 की मौत, लॉकडाउन का 9वां दिन आज

भारत में तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद से तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। बात करें संक्रमित लोगों की संख्या की तो अब तक 2 हजार से भी ज्यादा पहुंच गई है। अब तक 2012 लोग COVID-19 से संक्रमित हैं और 58 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 169 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अकेले तमिलनाडु में पिछले कुछ घंटो में 110 मामलों की पुष्टी हो चुकी है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं। यहां अबतक 335 मामलों की पुष्टि हुई है। तो वहीं दूसरे नंबर पर केरल है, यहां 265 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। तमिलनाडु में 234, तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 152 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टी हो चुकी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 116, कर्नाटक में 110, राजस्थान में 108, तेलंगाना में 97, आंध्र प्रदेश में 87, गुजरात में 87, मध्य प्रदेश में 86, जम्मू-कश्मीर में 62, पंजाब में 46, हरियाणा में 43, पश्चिम बंगाल में 37, बिहार में 24, चंडीगढ़ में 15, असम में 13, लद्दाख में 13, अंडमान-निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में 9, उत्तराखंड में 7, गोवा में 5, ओडिशा में 4, हिमाचल प्रदेश में 3, पुडुचेरी में 3, झारखंड, मणिपुर और मिजोरम में एक-एक लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो कोविड-19 के मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ोतरी निजामुद्दी में हुए तब्लीगी जमात के एक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से कई लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1