अब घर पहुंचेंगे केरल के 90 प्रवासी

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने आज केरल के 90 प्रवासी लोगों को तीन बसों द्वारा विदा किया । डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि कोराना महामारी के बाद देश में व्याप्त लाॅक डाउन के कारण केरल प्रदेश के निवासी बिहार के विभिन्न जिलों में फँसे थे और उनके अपने प्रदेश केरल में जाने की कोई व्यवस्था नहीं हो रही थी।
​अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी के निदेश पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केरल के इन 90 निवासियों के लिये तीन बसों की व्यवस्था की। इन बसों में सोशल डिसटेंस की पूरी व्यवस्था है। डा0 झा ने केरल निवासियों के बीच भोजन के पैकेट एवं पानी का भी वितरण किया। साथ ही इन यात्रियों के केरल पहुँचने तक के लिये भी भोजन का इन्तजाम किया गया है।

​इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा, प्रवक्ता राजेश राठौड़, प्रदेश कांग्रेस रिसर्च विभाग के अध्यक्ष आनन्द माधव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नागेन्द्र कुमार विकल, जया मिश्रा, सुधा मिश्रा, डा0 धनन्जय शर्मा, डा0 अशोक गगन, सिसिल साह, रिसर्च विभाग के सौरभ सिन्हा, विजय कुमार सिंहा, राजेश निराला, लव कुमार सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1